हम 2 तरह से Digital Signature बनाने के बारे में जानेंगे तो सबसे पहले आपको Adobe में Digital Signature बनाने की Steps बतायी गई है।
डिजिटल सर्टिफिकेट यानी Digital Signature Certificate (DSC) एक अधिकृत दस्तावेद होता है। यह कंपनी को या कंपनी के मालिक को जारी किया जाता है। डिजिटल सर्टिफिकेट का उपयोग कंपनी के कर्मचारी खुद की वैधता साबित करने के लिए करते हैं। बिजनेस का मालिक तो हर जगह, हर ऑफिस में पहुंच नहीं सकता, तो काम करवाने के लिए जो व्यक्ति अधिकृत होता है उसको अपनी कंपनी के पहचान के लिए Digital Signature Certificate (DSC) की आवश्यकता होती है।
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के अनुसार डिजिटल हस्ताक्षर क्या है?सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-2000 की धारा 2(1)(p) में डिजिटल सिग्ननेचर की परिभाषा दी गई है। इस परिभाषा के अनुसार डिजिटल हस्ताक्षर का आशय अध्नियम की धारा 3 में विहित प्रक्रिया अथवा किसी इलेक्ट्रॉनिक पद्धति द्वारा किसी इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख का किसी सब्सक्राईबर द्वारा प्रमाणीकरण किया जाना है।
डिजिटल सिग्नेचर कैसे बनता है?डिजिटल सिग्नेचर ऑनलाइन बनता है। डिजिटल सिग्नेचर बनाने के प्रोसेस में सबसे पहले सिग्नेचर सर्टिफिकेट यानी Digital Signature Certificate (DSC) की आवश्यकता होती है। Digital Signature को चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा प्रदान किया जाता है। वही सीए डिजिटल सिग्नेचर जारी कर सकता है जिसे Information Technology Act 2000 के तहत डिजिटल सिग्नेचर प्रदान करने का लाईसेंस दिया गया हो।
डिजिटल साइन कैसे करें?डिजिटल सिग्नेचर यानी डिजिटल साइन उसे कहते हैं जो इलेक्ट्रानिक माध्यम के दस्तावेद में वैधता साबित करने के लिए लगाया जाता है।
DSC क्या है? (DSC Kya Hota Hai)DSC का फुल – फॉर्म डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट यानी Digital Signature Certificate (DSC) है यह एक अधिकृत दस्तावेद होता है, जिसका उपयोग कंपनी के कर्मचारी करते हैं।
डिजिटल सिग्नेचर कैसे करते हैं? डिजिटल सिग्नेचर ऑनलाइन बनाने के लिए आपको सबसे पहले Digital Certificate की जरूरत होती है Digital Signature को Certificate Authority के द्वारा Provide किया जाता है जिसे Ca कहते है। यह ऐसा व्यक्ति होता है जिसे Information Technology Act 2000 के तहत डिजिटल सिग्नेचर Provide करने के लिए License दिया जाता है।
कौन डीएससी जारी करता है?एक लाइसेंसशुदा सर्टिफाइंग अथारिटी (सीए) डिजिटल सिग्नेचर जारी करती है। सर्टिफाइंग अथारिटी (सीए) वह व्यक्ति होता है जिसे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 24 के तहत डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट जारी करने का लाइसेंस दिया गया है।
सिग्नेचर कितने प्रकार के होते हैं? कितने प्रकार के होते हैं Digital Signature CertificateClass 1 DSC. यह किसी भी व्यक्ति को जारी किया जा सकता है।
Class 2 DSC. इसे Ministry of corporate Affairs, Sales tax एवं इनकम डिपार्टमेंट के ऑनलाइन फॉर्म भरने में उपयोग किया जाता है।
Class 3 DSC. यह सबसे सुरक्षित होता है।